Menu
blogid : 2336 postid : 33

परीक्षा में नकल मारने के फायदे!

Ashwini Ahuja
Ashwini Ahuja
  • 30 Posts
  • 91 Comments
व्यंग्य
परीक्षा में नकल मारने के फायदे!
अश्विनी आहूजा
गोया जब से हमने राज्य के महान शिक्षा विभाग में ज्वाइन किया है तब से हर साल कम्बख्त अखबार वालांे, मीडिया वालों, शिक्षा विभाग के छोटे-बड़े, ऊंचे-लंबे व छोटी नाक व बड़ी नाक वाले सब अफसरों, शिक्षामंत्रियों व उनके दरबार में रहने वालों व उनकी ही बोली बोलने वाले टुच्चे व फुच्चे सब किस्म के वफादारों द्वारा हर साल बोर्ड की परीक्षाओं में नकल न मारने को लेकर बयान जारी किए जाते हैं। हर परीक्षा केन्द्र के बाहर भी बड़े बड़े व मोटे मोटे अक्षरों में छपे हुए इश्तहार भी लगाये जाते हंै जिन पर लिखा होता हैै-परीक्षा में नकल करना पाप व एक सामाजिक बुराई है लेकिन ’’रघुपति रीत सदा चली आई’’ की भान्ति नकल की रीत भी बरसों से चली आ रही है। यह न रूकी है और न इसके रूकने की कोई संभावना है। यह एक ऐसा प्रवाह है जिसके बहाव में बड़े बड़े महान पुरूष बह गए हैं या कहना चाहिए नकल  की बदौलत महान बन गए हैं।
आप यकीन नहीं मानेंगे नकल से हमारा बरसों पुराना नाता है इसलिए नकल करना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। जरा सोचिए हमने किसकी नकल नहीं की। अंग्रेजों व विदेशियों की नकल तो हम आजादी हासिल करने से लेकर अब तक करते आ रहे हैं। फिल्मी हीरो व हीराइनों  के हेयर स्टाइलस व ड्रªªªैस से लेकर मुन्नी के बदनाम होने व शीला के जवान होने के बेहया नृत्यों जैैसे सब तरह के पुनीत व महान कार्यों की हमने नकल की है। और तो और हमारे देश की न्याय प्रणाली में भी नकल को विशेष महत्व प्राप्त है।
हमारी अदालतों में खुलेआम नकल होती है इसके लिए तो अलग से सरकारी दफ्तर भी खुले हुए हैं। नकल करने वाले क्लर्क को तनख्वाह भी मिलती है और नकल हासिल करने वाले मुर्गे से कुछ माल भी। जिस तरह नकल बाबू अदालती फैसलों की यथावत नकल करता है बिल्कुल वैसे ही परीक्षा में नकल मारने वाले छात्रों को भी हू-बू-हू किताब से वही उतारना पड़ता है जैसा लिखा होता है। एक बार परीक्षा में नकल मारने वाले किसी विद्यार्थी की बात सुनकर हंसी भी आयी।
हिन्दी की परीक्षा थी। कबीरदास के दोहों की व्याख्या थी। जिस पन्ने से विद्यार्थी नकल मार रहा था वहां पर एक मरी हुई मक्खी चिपकी हुई थी। विद्यार्थी ने वह सब जो किताब के पन्ने पर लिखा था, हू-बू-हू उतार लिया लेकिन मरी हुई मक्खी को कैसे उत्तरपुस्तिका पर चिपकाए। ऐसा करने के लिए वह परीक्षा केन्द्र के बाहर गया वहां से एक मक्खी को मारकर और वापिस आकर बिल्कुल उन्हीं अक्षरों पर उसने मक्खी चिपका दी जहां पर किताब में चिपकी हुई थी। इसे कहते हैं नकल के प्रति सच्ची श्रद्धाभक्ति। वर्ड टू वर्ड- मक्खी टू मक्खी।
आप गंभीरता से सोचिए, अगर नकल करने में सचमुच ही पाप या सामाजिक बुराई जैसी कोई बात होती तो यह नकल मारने या करवाने की प्राचीन काल से चली आ रही रीत कब की बन्द हो गयी होती। अब इन नामुराद अखबार वालों व नकल विरोधियों को कौन समझाए कि अगर हमारे होनहार छात्र-छात्राओं ने नकल मारनी बन्द कर दी या हमारे शिक्षा विभाग के महानतम मास्टरों ने नकल मरवानी बन्द कर दी तो देश का लाखों करोड़ों रुपयों का नुक्सान हो सकता है। आजकल तो हमारे कुछ सरकारी महानतम शिक्षक इतने उदारवादी हो गए हैं कि वह कई बार तो खुद ही परीक्षा केन्द्र में बैठकर अपने किसी शिष्य की सेवा करने में भी संकोच नहीं करते।
बोर्ड के पेपर ब्लैक बोर्ड पर हल किए जाने की परिपाटी तो अब घिसपिट चुकी है। इसमें रिस्क फैक्टर ज्यादा काम करता है। धन्य है मोबाइल कंपनियां जिनके ’’वन पैसा-पर काल सैंकिड’’ की कृपा से विद्यार्थी कहीं से भी सस्ते में ही अपना काम चला लेते हैं। यह सब शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए निरीक्षकों की अपार कृपा से हो रहा हैै क्योंकि आजकल अध्यापकों का ज्यादा समय जनगणना, मतदाता सूची, फोटो परिचय पत्र व पशुगणना में ही खप जाता है। इसलिए शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए अगर हमारे उदारवादी शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाए खुद ही परीक्षा केन्द्र में बैठ जाएं तो उसमें बुराई ही क्या है?
खैर, नकल न मारने के दुष्परिणामों की फेहरिस्त बेहद लंबी है लेकिन आपकी सुविधा व समय के अभाव को देखते हुए फिलहाल केवल मात्र सात-आठ दुष्परिणाम ही बताता हूं। समझ लीजिए, यही गागर में सागर की मानिंद हैं। दुष्परिणाम इस प्रकार हैं।
1 इससे प्राइवेट स्कूलों को अपना बोरिया बिस्तर गोल करना पड़ सकता है जहां विद्यार्थी दाखिला ही इसी उम्मीद के साथ लेते हैं कि परीक्षा के दिनों में उन्हें परीक्षा हाल में मुंहमांगी पाॅकेटबुक्स व पर्चियां सप्लाई होगीं। निरीक्षक उन्हें खुद बाहर जाकर और किताब से पन्ने फाड़कर पर्चियां देंगे।
2 प्राइवेटों स्कूलों द्वारा छात्रों के अभिभावकों को उनके सपूतों व महान सपुत्रियों को शर्तिया पास करवाने का लाइसैैंस रद्द हो जाएगा जिस लाइसैंस को बनवाने के लिए परीक्षा केन्द्र अद्यीक्षक नामक प्राणी की जेब गर्म की जाती है।
3 नकल न मारने से परीक्षा परिणाम बिगड़ सकते हैं जिसका खामियाजा कई सरकारी स्कूलों- विशेषतः ग्रामीण स्कूलों को भुगतना पड़ सकता है। ऐसे ग्रामीण स्कूलों को गुस्साए अभिभावकों द्वारा ताले जड़े जा सकते हैं या मास्टरनुमा जीवों की ट्रªªªांस्फर करवाईं जा सकती हैं।
4 नकल न मारने से गली-गली में खुले प्राइवेट स्कूलों के बन्द होने से ऐसे स्कूलों में शोषित हो रहे मास्टर सड़कों पर आ जाएंगे और बेरोजगारी के सैंसेक्स में बहुत बड़ा उछाल आ सकता हैै।
5 ऐसे कदम उठाए जाने से सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की एसीआर खराब होगीं जिसे सुधारने के लिए उच्च शिक्षाधिकारियों व ऐसे कार्यालयों में काम करने वाले क्लर्कांे की जेब गर्म होगीं और देश में भ्रष्टाचार का ग्राफ बढ़ेगा।
6 परीक्षा केन्द्रों के पास फोटोस्टेट की जो दुकानें धड़ाधड़ खुली हैं उन दुकानदारों का धंधा भी चैपट होने की संभावनाए उज्ज्वल हो जाएंगीं। फोटोस्टेट के लिए ज्यादा पैसे वसूल करने के दुकानदारों के सपने चकनाचूर हो जाएंगे।
7 उन महान प्रकाशकों का भी, जो छात्रों के लिए पाॅकेट साइज की गाइडें छापकर उनके सपने पूरे करते हैं, वे भी बेचारे मारे जाएंगे। उन्हें भी भूखे मरना पड़ सकता है।
8 छद्म नाम से ऐसी पाकेटबुक्स तैयार करने वाले लेखक शिक्षकों को भी भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा। और तो और पर्चियां बनाने की जिस महान कला का नकल के जरिए विकास हुआ हैै, उसका भी दम घुट जाएगा। इसलिए नकल के पक्षधर- विद्यार्थियों, अध्यापकों, दुकानदारों, प्रकाशकों, फोटोस्टेटियों- युग युग जीओ। आप नकल जारी रखें। आपकी बदौलत ही शिक्षा जगत न केवल जिन्दा है बल्कि फलफूल रहा है। आप मेरे साथ नारा लगाइए- नकल जिन्दाबाद!! नकल जिन्दाबाद!!

गोया जब से हमने राज्य के महान शिक्षा विभाग में ज्वाइन किया है तब से हर साल कम्बख्त अखबार वालांे, मीडिया वालों, शिक्षा विभाग के छोटे-बड़े, ऊंचे-लंबे व छोटी नाक व बड़ी नाक वाले सब अफसरों, शिक्षामंत्रियों व उनके दरबार में रहने वालों व उनकी ही बोली बोलने वाले टुच्चे व फुच्चे सब किस्म के वफादारों द्वारा हर साल बोर्ड की परीक्षाओं में नकल न मारने को लेकर बयान जारी किए जाते हैं। हर परीक्षा केन्द्र के बाहर भी बड़े बड़े व मोटे मोटे अक्षरों में छपे हुए इश्तहार भी लगाये जाते हंै जिन पर लिखा होता हैै-परीक्षा में नकल करना पाप व एक सामाजिक बुराई है लेकिन ’’रघुपति रीत सदा चली आई’’ की भान्ति नकल की रीत भी बरसों से चली आ रही है। यह न रूकी है और न इसके रूकने की कोई संभावना है। यह एक ऐसा प्रवाह है जिसके बहाव में बड़े बड़े महान पुरूष बह गए हैं या कहना चाहिए नकल  की बदौलत महान बन गए हैं।

आप यकीन नहीं मानेंगे नकल से हमारा बरसों पुराना नाता है इसलिए नकल करना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। जरा सोचिए हमने किसकी नकल नहीं की। अंग्रेजों व विदेशियों की नकल तो हम आजादी हासिल करने से लेकर अब तक करते आ रहे हैं। फिल्मी हीरो व हीराइनों  के हेयर स्टाइलस व ड्रªªªैस से लेकर मुन्नी के बदनाम होने व शीला के जवान होने के बेहया नृत्यों जैैसे सब तरह के पुनीत व महान कार्यों की हमने नकल की है। और तो और हमारे देश की न्याय प्रणाली में भी नकल को विशेष महत्व प्राप्त है।

हमारी अदालतों में खुलेआम नकल होती है इसके लिए तो अलग से सरकारी दफ्तर भी खुले हुए हैं। नकल करने वाले क्लर्क को तनख्वाह भी मिलती है और नकल हासिल करने वाले मुर्गे से कुछ माल भी। जिस तरह नकल बाबू अदालती फैसलों की यथावत नकल करता है बिल्कुल वैसे ही परीक्षा में नकल मारने वाले छात्रों को भी हू-बू-हू किताब से वही उतारना पड़ता है जैसा लिखा होता है। एक बार परीक्षा में नकल मारने वाले किसी विद्यार्थी की बात सुनकर हंसी भी आयी।

हिन्दी की परीक्षा थी। कबीरदास के दोहों की व्याख्या थी। जिस पन्ने से विद्यार्थी नकल मार रहा था वहां पर एक मरी हुई मक्खी चिपकी हुई थी। विद्यार्थी ने वह सब जो किताब के पन्ने पर लिखा था, हू-बू-हू उतार लिया लेकिन मरी हुई मक्खी को कैसे उत्तरपुस्तिका पर चिपकाए। ऐसा करने के लिए वह परीक्षा केन्द्र के बाहर गया वहां से एक मक्खी को मारकर और वापिस आकर बिल्कुल उन्हीं अक्षरों पर उसने मक्खी चिपका दी जहां पर किताब में चिपकी हुई थी। इसे कहते हैं नकल के प्रति सच्ची श्रद्धाभक्ति। वर्ड टू वर्ड- मक्खी टू मक्खी।

आप गंभीरता से सोचिए, अगर नकल करने में सचमुच ही पाप या सामाजिक बुराई जैसी कोई बात होती तो यह नकल मारने या करवाने की प्राचीन काल से चली आ रही रीत कब की बन्द हो गयी होती। अब इन नामुराद अखबार वालों व नकल विरोधियों को कौन समझाए कि अगर हमारे होनहार छात्र-छात्राओं ने नकल मारनी बन्द कर दी या हमारे शिक्षा विभाग के महानतम मास्टरों ने नकल मरवानी बन्द कर दी तो देश का लाखों करोड़ों रुपयों का नुक्सान हो सकता है। आजकल तो हमारे कुछ सरकारी महानतम शिक्षक इतने उदारवादी हो गए हैं कि वह कई बार तो खुद ही परीक्षा केन्द्र में बैठकर अपने किसी शिष्य की सेवा करने में भी संकोच नहीं करते।

बोर्ड के पेपर ब्लैक बोर्ड पर हल किए जाने की परिपाटी तो अब घिसपिट चुकी है। इसमें रिस्क फैक्टर ज्यादा काम करता है। धन्य है मोबाइल कंपनियां जिनके ’’वन पैसा-पर काल सैंकिड’’ की कृपा से विद्यार्थी कहीं से भी सस्ते में ही अपना काम चला लेते हैं। यह सब शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए निरीक्षकों की अपार कृपा से हो रहा हैै क्योंकि आजकल अध्यापकों का ज्यादा समय जनगणना, मतदाता सूची, फोटो परिचय पत्र व पशुगणना में ही खप जाता है। इसलिए शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए अगर हमारे उदारवादी शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाए खुद ही परीक्षा केन्द्र में बैठ जाएं तो उसमें बुराई ही क्या है?

खैर, नकल न मारने के दुष्परिणामों की फेहरिस्त बेहद लंबी है लेकिन आपकी सुविधा व समय के अभाव को देखते हुए फिलहाल केवल मात्र सात-आठ दुष्परिणाम ही बताता हूं। समझ लीजिए, यही गागर में सागर की मानिंद हैं। दुष्परिणाम इस प्रकार हैं।

1 इससे प्राइवेट स्कूलों को अपना बोरिया बिस्तर गोल करना पड़ सकता है जहां विद्यार्थी दाखिला ही इसी उम्मीद के साथ लेते हैं कि परीक्षा के दिनों में उन्हें परीक्षा हाल में मुंहमांगी पाॅकेटबुक्स व पर्चियां सप्लाई होगीं। निरीक्षक उन्हें खुद बाहर जाकर और किताब से पन्ने फाड़कर पर्चियां देंगे।

2 प्राइवेटों स्कूलों द्वारा छात्रों के अभिभावकों को उनके सपूतों व महान सपुत्रियों को शर्तिया पास करवाने का लाइसैैंस रद्द हो जाएगा जिस लाइसैंस को बनवाने के लिए परीक्षा केन्द्र अद्यीक्षक नामक प्राणी की जेब गर्म की जाती है।

3 नकल न मारने से परीक्षा परिणाम बिगड़ सकते हैं जिसका खामियाजा कई सरकारी स्कूलों- विशेषतः ग्रामीण स्कूलों को भुगतना पड़ सकता है। ऐसे ग्रामीण स्कूलों को गुस्साए अभिभावकों द्वारा ताले जड़े जा सकते हैं या मास्टरनुमा जीवों की ट्रªªªांस्फर करवाईं जा सकती हैं।

4 नकल न मारने से गली-गली में खुले प्राइवेट स्कूलों के बन्द होने से ऐसे स्कूलों में शोषित हो रहे मास्टर सड़कों पर आ जाएंगे और बेरोजगारी के सैंसेक्स में बहुत बड़ा उछाल आ सकता हैै।

5 ऐसे कदम उठाए जाने से सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की एसीआर खराब होगीं जिसे सुधारने के लिए उच्च शिक्षाधिकारियों व ऐसे कार्यालयों में काम करने वाले क्लर्कांे की जेब गर्म होगीं और देश में भ्रष्टाचार का ग्राफ बढ़ेगा।

6 परीक्षा केन्द्रों के पास फोटोस्टेट की जो दुकानें धड़ाधड़ खुली हैं उन दुकानदारों का धंधा भी चैपट होने की संभावनाए उज्ज्वल हो जाएंगीं। फोटोस्टेट के लिए ज्यादा पैसे वसूल करने के दुकानदारों के सपने चकनाचूर हो जाएंगे।

7 उन महान प्रकाशकों का भी, जो छात्रों के लिए पाॅकेट साइज की गाइडें छापकर उनके सपने पूरे करते हैं, वे भी बेचारे मारे जाएंगे। उन्हें भी भूखे मरना पड़ सकता है।

8 छद्म नाम से ऐसी पाकेटबुक्स तैयार करने वाले लेखक शिक्षकों को भी भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा। और तो और पर्चियां बनाने की जिस महान कला का नकल के जरिए विकास हुआ हैै, उसका भी दम घुट जाएगा। इसलिए नकल के पक्षधर- विद्यार्थियों, अध्यापकों, दुकानदारों, प्रकाशकों, फोटोस्टेटियों- युग युग जीओ। आप नकल जारी रखें। आपकी बदौलत ही शिक्षा जगत न केवल जिन्दा है बल्कि फलफूल रहा है। आप मेरे साथ नारा लगाइए- नकल जिन्दाबाद!! नकल जिन्दाबाद!!

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh